Advertisement
मिलावटी पाम व सरसों रिपेकैजिंग का भंडाफोड़
तेल के कई ब्रांड की खाली टीन, टीन सील करने की मशीन समेत अन्य सामान जब्त प्लांट सील, दो लोग हिरासत में लिये गये रातू : एसडीओ भोर सिंह यादव ने शुक्रवार की अहले सुबह पांच बजे थाना क्षेत्र के बिजुलिया पंचायत के हेहल जामुन टोली स्थित वेद प्रकाश छापड़िया के मकान में चल रहे […]
तेल के कई ब्रांड की खाली टीन, टीन सील करने की मशीन समेत अन्य सामान जब्त
प्लांट सील, दो लोग हिरासत में लिये गये
रातू : एसडीओ भोर सिंह यादव ने शुक्रवार की अहले सुबह पांच बजे थाना क्षेत्र के बिजुलिया पंचायत के हेहल जामुन टोली स्थित वेद प्रकाश छापड़िया के मकान में चल रहे महावीर एडीबल ऑयल एलएलपी पाम व सरसों तेल रिपैकेजिंग प्लांट में छापामारी की.
प्लांट में मिलावटी पाम व सरसों तेल रिपैकेजिंग का भंडाफोड़ हुआ. वहां से घूंघट, झूला, शेरा सहित कई ब्रांड के 15 केजी के खाली टीन के डिब्बे, केमिकल, टीन सील करने की मशीन, कीप, अमेजन रिफाइंड पामोलिन ऑयल का रैपर, तेल को गर्म करने का बड़ा हिटिंग रड जब्त किया गया. वहीं फैक्टरी में रखे करीब पांच सौ विभिन्न लेबल की खाली टीन सहित अन्य सामान सील किया गया. इसके बाद फैक्टरी के संचालक विनोद छापड़िया व कमल छापड़िया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. दोनों प्लांट से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. एसडीओ ने बताया कि एकांत स्थान में वर्षों से बिना निबंधित कागजात के यहां धंधा चल रहा है. रिफाइन के नाम पर आम लोगों को जहर परोसा जा रहा है. केमिकल मिलाकर पांच सौ में तैयार तेल को 1500 रुपये में बेचा जा रहा है. उक्त प्लांट का बिजली कनेक्शन वेद प्रकाश छापड़िया के नाम पर है.
पंडरा में दो दुकानें सील
रांची. एसडीओ भोर सिंह यादव ने शुक्रवार को पंडरा में छापड़िया ट्रेडर्स की दुकानों में छापामारी की. यह दुकानें विनोद छापड़िया व मनोज छापड़िया के हैं. यहां से उन्होंने सैंपल भी जब्त किया. उन्होंने तत्काल उक्त दोनों दुकानों को सील कर दिया है. छापामारी दल में सागर कुमार व संबंधित थाना के पदाधिकारी भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement