Advertisement
हटायी गयी रसोइया-संयोजिका पुन: बहाल की जायें : अजीत
खूंटी : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका व अध्यक्ष संघ जिला कमेटी के तत्वावधान में संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में कचहरी मैदान के समीप सभा की. संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव ने स्कूलों में मिड डे मील योजना को सफल बनाने […]
खूंटी : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका व अध्यक्ष संघ जिला कमेटी के तत्वावधान में संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में कचहरी मैदान के समीप सभा की. संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव ने स्कूलों में मिड डे मील योजना को सफल बनाने के लिए आदेश में साफ कहा है कि नवगठित सरस्वती वाहिनी संचालन समिति पूर्व से कार्यरत संयोजिकाअों को हटा कर नयी रसोइया व संयोजिका का चयन कर रही है. जबकि पूर्व सेकार्यरत रसोइया व संयोजिका प्रशिक्षित हैं. इसके बावजूद जिले के कई स्कूलों में पूर्व से कार्यरत रसोइया-संयोजिका को हटा दिया गया है.
जिले में कई विद्यालय बंद कर वहां के विद्यार्थियों को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित किया गया है. संघ की मांग है कि हटायी गयी रसोइया-संयोजिका को पूर्ववत उसी स्कूल में बहाल किया जाये. जिलाध्यक्ष रजनी लुगून ने कहा कि जिला की रसोइया-संयोजिका को आठ माह के बकाये मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. 2015-16 में सूखा के समय 25 रविवार को विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन दिया गया. इसका मानदेय भी अबतक नहीं मिला है. विभाग अविलंब सभी बकाये का भुगतान करे, अन्यथा आंदोलन तेज किया जायेगा.
डीसी कार्यालय गयीं, ज्ञापन सौंपा
विभिन्न प्रखंडों से आयी रसोइया-संयोजिका जुलूस की शक्ल मेें मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए डीसी कार्यालय तक गयीं. वहां मांगों से संबंधित ज्ञापन डीसी को सौंपा गया. इस दौरान संजू देवी, अनिमा भेंगरा, अनिता देवी, फिलोमिना डोढराय, मरियम डोढराय, अंजनी कंडुलना, मुक्ता कंडुलना, एलिजाबेथ सुरीन, सलोमी तोपनो, फेमिना तोपनो आदि मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement