Advertisement
आपसी मेल मिलाप से ही क्षेत्र में खुशहाली संभव
खुशहाली के लिए सरना धर्म अनुयायी सिंगबोगा की स्तुति करें समाज के विकास में महिलाओं की पूर्ण भागीदारी जरूरी खूंटी : सरना धर्म सोतो: समिति डौगड़ा में दो दिवसीय सरना धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में धर्मगुरु सोमा कंडीर ने धर्म के माध्यम से आपस में प्रेम व भाईचारा की स्थापना […]
खुशहाली के लिए सरना धर्म अनुयायी सिंगबोगा की स्तुति करें
समाज के विकास में महिलाओं की पूर्ण भागीदारी जरूरी
खूंटी : सरना धर्म सोतो: समिति डौगड़ा में दो दिवसीय सरना धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में धर्मगुरु सोमा कंडीर ने धर्म के माध्यम से आपस में प्रेम व भाईचारा की स्थापना पर बल दिया. कहा कि आपसी मेल-मिलाप से ही क्षेत्र मेें खुशहाली आ सकती है. खुशहाली के लिए सरना धर्म अनुयायियों को सिंगबोगा की स्तुति करना चाहिए.
धर्मगुरु बगराय मुंडा ने कहा कि धर्म, समाज और संस्कृति की रक्षा के लिए महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. समाज के विकास में महिलाओं की पूरी भागीदारी होनी चाहिए. महादेव मुंडा ने एकजुट होकर अशिक्षा, बेरोजगारी और रूढ़िवादी सोच को दूर करने में आगे आने का निर्णय लिया. कार्यक्रम में मथुरा कंडीर, भैयाराम मुंडा, बिरसा ऑड़ेया, मंगरा पाहन, सुगना पाहन, जमुना मुंडू, बेला मुंडरी, एस पूर्ति आदि सहित चक्रधरपुर, राउरकेला, जमशेदपुर, किरीबुरू आदि जगहों के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement