21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम रक्षा दल के आंदोलन में आजसू हमेशा साथ है : सुदेश

सोनाहातू : ग्राम रक्षा दल संघ के हक व अधिकार की मांगों के आंदोलन में आजसू पार्टी हमेशा साथ होगा. संस्था का गठन जिस उद्देश्य से हुआ था, उसे पूरा करने के लिए हम हमेशा प्रयासरत हैं. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कही. वह राहे प्रखंड के डोमनडीह मैदान में आयोजित ग्राम रक्षा […]

सोनाहातू : ग्राम रक्षा दल संघ के हक व अधिकार की मांगों के आंदोलन में आजसू पार्टी हमेशा साथ होगा. संस्था का गठन जिस उद्देश्य से हुआ था, उसे पूरा करने के लिए हम हमेशा प्रयासरत हैं. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कही. वह राहे प्रखंड के डोमनडीह मैदान में आयोजित ग्राम रक्षा दल के विजय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि विषम स्थिति में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने अपनी भूमिका को ग्राम स्तर तक बचा के रखा है. हम इनकी तपस्या को सम्मान देने का काम करेंगे. समारोह में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने भी विचार रखे. स्वागत भाषण में संघ के प्रदेश महासचिव जर्नादन तिवारी ने ग्राम रक्षा दल नियमवावली की जानकारी दी. कहा कि 2002 में झारखंड सरकार ने ग्राम रक्षा दल नियमावली प्रकाशित की थी. अब इसे पालन करने व धरातल पर उतारने का काम सरकार करें. समारोह में संघ का मांग पत्र सुदेश महतो को सौंपा गया.
समाजसेवी देवाशीष चटर्जी द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुनचुन राय, मनोरंजन भोक्ता, राजेंद्र अहीर, बलराम महतो, सोमरा उरांव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जवाहरलाल महतो, रंगबहादुर महतो, प्रकाश सिन्हा, भीम मुंडा, जगन्नाथ मुखर्जी सहित ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें