Advertisement
एक्ट में संशोधन स्वीकार नहीं
कचहरी मैदान में आदिवासी-मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच की सभा काला मार्च में शामिल हुए सैकड़ों ग्रामीण डीसी को सौंपा गया मांगों से संबंधित ज्ञापन खूंटी : आदिवासी-मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को कचहरी मैदान में सभा की. इससे पूर्व काला मार्च (रैली) निकाला गया. सभा में दयामनी बारला ने कहा […]
कचहरी मैदान में आदिवासी-मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच की सभा
काला मार्च में शामिल हुए सैकड़ों ग्रामीण
डीसी को सौंपा गया मांगों से संबंधित ज्ञापन
खूंटी : आदिवासी-मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को कचहरी मैदान में सभा की. इससे पूर्व काला मार्च (रैली) निकाला गया. सभा में दयामनी बारला ने कहा कि राज्य सरकार एक साजिश के तहत आदिवासियों की जमीन हड़पने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन की बात कह रही है. यदि ऐसा हुआ, तो क्षेत्र में फिर उलगुलान होगा.
क्योंकि जल, जंगल व जमीन आदिवासियों की आत्मा है. इससे खिलवाड़ कभी मंजूर नहीं होगा. समीर तोपनो, अजीत गुड़िया ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट किसी का दिया हुआ उपहार नहीं है बल्कि यह आदिवासी-मूलवासी समुदाय के जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा कवच हैं. हादू तोपनो, राजू लोहार, सुषमा विरूली ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन हुआ, तो आदिवासियों-मूलवासियों का सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक आधार तहस-नहस हो जायेगा.
सभा में सरकार से सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव को वापस लेने व एक्ट का राज्य में कड़ाई से पालन करने की मांग की गयी. इससे पूर्व रैली में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण काला झंडा लेकर शामिल हुए व मांगों से संबंधित नारे लगाये. रैली तोरपा रोड से शुरू होकर कचहरी मैदान गयी. वहां सभा में तब्दील हो गयी. सभा के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन डीसी को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement