सीआरपीएफ इंटर बटालियन ग्रुप सेेंटर झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता
फाइनल में चक्रधरपुर की 60 बटालियन को 5-2 के अंतर से हराया
खूंटी : सीआरपीएफ इंटर बटालियन ग्रुप सेेंटर झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खूंटी की 94 बटालियन व चक्रधरपुर के 60 बटालियन के बीच खेला गया. जिसमें 94 बटालियन की टीम ने 5-2 से जीत दर्ज की. एसपी अश्विनी सिन्हा ने विजेता व उप विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया. बेस्ट प्लेयर का खिताब मसीह दास गारी को मिला. वहीं मैन ऑफ द मैच सुरेंद्र सिंह बने. दोनों सीआरपीएफ 94 बटालियन के खिलाड़ी हैं.
प्रतियोगिता में 20 टीमों ने लिया हिस्सा: प्रतियोगिता में सीआरपीएफ की सात, 11, 26, 22, 60, 133,134,154, 157, 158, 172, 174, 190,193, 196, 197, 214, 218, 94 बटालियन सहित ग्रुप केंद्र रांची की टीमों ने हिस्सा लिया.