27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़िया बेचनेवालों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

दतिया के ग्रामीणों ने हड़िया व शराब की बिक्री के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकाडीएवी रोड में खुले दो विदेशी शराब दुकानों को बंद करने की चेतावनी दी खूंटी : खूंटी के दतिया गांव के लोगों ने हड़िया व दारू बिक्री के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है. गुरुवार की सुबह संबंधित गांव के सैकड़ों की […]

दतिया के ग्रामीणों ने हड़िया व शराब की बिक्री के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकाडीएवी रोड में खुले दो विदेशी शराब दुकानों को बंद करने की चेतावनी दी

खूंटी : खूंटी के दतिया गांव के लोगों ने हड़िया व दारू बिक्री के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है. गुरुवार की सुबह संबंधित गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी, डंडों से लैस होकर खूंटी के पतरा मैदान पहुंचे. यहां हड़िया बिक्री कर रहे लोगों को दुबारा हड़िया, दारू की बिक्री न करने की चेतावनी दी. इसके बाद ग्रामीण डीएवी रोड में हाल ही में खुले दो विदेशी शराब दुकान पर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना था कि शराब दुकान से सटे कई स्कूल हैं. ऐसे में वे लोग हर हाल में विदेशी शराब को यहां खुलने नहीं देंगे.

ग्रामीणों ने दोनों विदेशी शराब की दुकानों को जबरन बंद करा दिया. पुन: दुकान न खोलने की चेतावनी भी दुकानदारों को दी. ग्रामीणों ने बताया कि डीएवी रोड, दतिया रोड खूंटी का सबसे शांत मुहल्ला माना जाता रहा है, पर उक्त दो विदेशी शराब की दुकानों के खुल जाने से क्षेत्र में दागी लोगों का जमावड़ा सुबह से रात तक बना रहता है. एक महिला के सोने की चेन दो दिन पूर्व अपराधियों ने लूट ली थी.

क्या कहते हैं ग्रामीण: ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे कामेश्वर महतो ने कहा कि हड़िया-दारू के खुलेआम बिक्री से सभी वर्ग के समाज पर बुरा असर पड़ रहा है. इसकी बिक्री अब कदापि नहीं होने देंगे. वहीं पंचू महतो, भोला महतो ने कहा कि शराब व हड़िया लोगों के जीवन का नाश करती है. ग्रामीणों ने तय कर लिया है कि उक्त बिक्री कदापि नहीं होने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें