24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केडीएच जेहलीटांड़ खदान में अचानक धधक उठी आग

खलारी : केडीएच परियोजना के जेहलीटांड़ खदान में बुधवार की सुबह अचानक आग की लपटें निकलने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह में खदान के फेस में एक जगह तेजी से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते धुआं तेज आग की लपट में बदल गया. समाचार लिखे जाने तक खदान में लपटें निकलना जारी […]

खलारी : केडीएच परियोजना के जेहलीटांड़ खदान में बुधवार की सुबह अचानक आग की लपटें निकलने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह में खदान के फेस में एक जगह तेजी से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते धुआं तेज आग की लपट में बदल गया. समाचार लिखे जाने तक खदान में लपटें निकलना जारी था.
उल्लेखनीय है कि जेहलीटांड़ में जिस जगह केडीएच का खुला खदान चलाया जा रहा है, वहां पूर्व में भूमिगत खदान था. इससे पहले भी एक बार खदान की गहरायी में अचानक तेजी से पानी का तेज धार निकल पड़ा था. जानकार बताते हैं कि पुराने बंद पड़े भूमिगत खदान में नीचे पानी भरा है तथा ऊपर कोयले में आग लगी है. खदान जब आगे बढ़ता है तो भूमिगत खदान का मुहाना खुल जाता है और ऐसी घटना होती है. आग के कारण अक्सर दम घूटनेवाले गैस निकलते रहते हैं, जिसे खदान के बगल के मुख्य रास्ते से गुजरने पर महसूस किया जा सकता है. अचानक होनेवाली ऐसी घटना से निकट के बस्ती के लोग भयभीत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें