35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरही पुल का काम शुरू नहीं हुआ

एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं प्रशासनिक सुरक्षा के बिना काम करना संभव नहीं : ठेकेदार पिपरवार : कोयलांचल के कारो-बनहे मार्ग स्थित गरही नदी पर निर्माणाधीन पुल का काम एक मार्च की रात नक्सली घटना के बाद से बंद है. पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत उक्त पुल निर्माण करनेवाली कश्यप कंस्ट्रक्शन […]

एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं
प्रशासनिक सुरक्षा के बिना काम करना संभव नहीं : ठेकेदार
पिपरवार : कोयलांचल के कारो-बनहे मार्ग स्थित गरही नदी पर निर्माणाधीन पुल का काम एक मार्च की रात नक्सली घटना के बाद से बंद है. पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत उक्त पुल निर्माण करनेवाली कश्यप कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार अवधेश गुप्ता का कहना है कि प्रशासनिक सुरक्षा के बिना वहां काम करना संभव नहीं है. सनद रहे कि उक्त नक्सली घटना में कंपनी की तीन मशीनें फूंक दी गयी थीं. नक्सली संगठन झारखंड टाइगर ग्रुप ने इस घटना की जिम्मेवारी ली थी. पुलिस की मानें तो घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों के संबंध में कई अहम जानकारी मिली है.
हालांकि घटना के एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद किसी कीगिरफ्तारी नहीं होने से कंस्ट्रक्शन कंपनी उहापोह की स्थिति में है. स्थानीय ग्रामीण हर हाल में पुल निर्माण का काम शुरू कराने के पक्षधर हैं.
इसे लेकर कंपनी की साइट पर दो बार बैठक भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. आला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर ठेकेदार गुहार लगा चुका है. ठेकेदार अवधेश गुप्ता ने बताया कि प्रशासन सिर्फ दिन में सुरक्षा मुहैया कराने को तैयार है जबकि सुनसान जगह होने के कारण रात में सुरक्षा की अधिक जरूरत है. स्थानीय पुलिस के साथ पिछले दिनों हुई बैठक में कंपनी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराये जाने के आश्वासन के बावजूद कोई पहल नहीं होने से ग्रामीण हताश हैं. वहीं पुल निर्माण से लाभान्वित होनेवाले दर्जनों गांवों के लोग भी इससे काफी हतोत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें