27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष सचिव ने अधिग्रहीत भूमि का किया निरीक्षण

बिरहू व इदरी में नॉलेज सिटी के लिए अधिग्रहीत है 174.35 एकड़ भूमि खूंटी : खूंटी के बिरहू व इदरी में नॉलेज सिटी के लिए अधिग्रहीत 174.35 एकड़ भूमि का शुक्रवार को विशेष सचिव पूजा सिंघल एवं उद्योग विभाग के निदेशक के रविकुमार ने निरीक्षण किया. मौके पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त अधिग्रहीत भूमि […]

बिरहू व इदरी में नॉलेज सिटी के लिए अधिग्रहीत है 174.35 एकड़ भूमि
खूंटी : खूंटी के बिरहू व इदरी में नॉलेज सिटी के लिए अधिग्रहीत 174.35 एकड़ भूमि का शुक्रवार को विशेष सचिव पूजा सिंघल एवं उद्योग विभाग के निदेशक के रविकुमार ने निरीक्षण किया.
मौके पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त अधिग्रहीत भूमि ग्रेटर डेवलपमेंट अथॉरिटी रांची को स्थानांतरित कर दी गयी है. अधिग्रहीत भूमि के एवज में रैयतों के बीच 48 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि का वितरण भी कर दिया गया है. निरीक्षण के दौरान पूजा सिंघल को उक्त जमीन काफी पसंद आयी. क्योंकि जमीन समतल है व खूंटी-कर्रा मुख्य पथ से बिल्कुल सटी है. अधिकारियों ने जब उन्हें बताया कि जमीन रांची से काफी नजदीक है. साथ ही खूंटी के पतरामोड़, बिरहू होते हुए प्रस्तावित बाइपास के बन जाने से उक्त जमीन की महत्ता अौर बढ़ जायेगी. विशेष सचिव ने कहा कि जमीन काफी अच्छी है.
इसे जल्द ही निवेशकों को दिखाया जायेगा. उन्होंने बाइपास पथ का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. अधिकारियों ने कहा कि उक्त भूमि में एक सौ एकड़ में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय खुल सकता है. संबंधित विश्वविद्यालय ने सरकार से जमीन की मांग की है. इसके अलावा यहां 40 एकड़ भूमि पर ट्राइबल विश्वविद्यालय खोलने का भी प्रस्ताव है. निरीक्षण के दौरान डीसी चंद्रशेखर, एसी रंजीत लाल, डीसीएलआर प्रदीप प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें