36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमेंट फैक्टरी के कामगारों को दो महीने से नहीं मिला वेतन

कामगारों के परिवार की होली रहेगी फीकी खलारी सीमेंट प्रबंधन कामगारों का वेतन भुगतान इको सीमेंट पर टालना चाहती है खलारी : खलारी सीमेंट कारखाने के कामगारों को जनवरी व फरवरी का वेतन नहीं मिला है. इससे वे निराश हैं. प्रबंधन के प्रति उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कामगारों का एक प्रतिनिधिमंडल […]

कामगारों के परिवार की होली रहेगी फीकी
खलारी सीमेंट प्रबंधन कामगारों का वेतन भुगतान इको सीमेंट पर टालना चाहती है
खलारी : खलारी सीमेंट कारखाने के कामगारों को जनवरी व फरवरी का वेतन नहीं मिला है. इससे वे निराश हैं. प्रबंधन के प्रति उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कामगारों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रबंधन के प्रतिनिधियों से मिला. सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के कारण उन्होंने कारखाना परिसर में ही विरोध में नारेबाजी की. होली आने में मात्र तीन दिन बचे हैं. बैंक में कामकाज शनिवार तक होगा. ऐसे में वेतन नहीं मिलने से कामगार निराश हैं. उनकी होली फीकी रहने की संभावना है. ज्ञात हो कि विगत वार्ता में प्रबंधन ने लिखित आश्वासन दिया था कि जनवरी का वेतन 25 फरवरी तक दे दिया जायेगा, लेकिन प्रबंधन ने अब तक वेतन भुगतान नहीं किया है.
दो प्रबंधन के बीच अधर में हैं कामगार : खलारी सीमेंट कारखाना के कामगार दो प्रबंधन खलारी सीमेंट लिमिटेड तथा इकोसीमेंट लिमिटेड के बीच अधर में फंस गये हैं. खलारी सीमेंट लिमिटेड प्रबंधन ने एक समझौता के तहत कारखाना इको सीमेंट लिमिटेड को सौंप दिया है.
खलारी सीमेंट कारखाना की अधिकतर पुरानी मशीनों को स्क्रैप बना कर खलारी सीमेंट लिमिटेड प्रबंधन ने बाजार में बेच दिया. कारखाना अब केवल ग्राइंडिंग यूनिट बन कर रह गया है. समझौते के बाद से इको प्रबंधन कारखाने के मिल (सीमेंट ग्राइंडिंग मशीन) सहित आवश्यक अन्य मशीनों के स्पेयर्स बदल कर रिन्यू किया है. सीमेंट निर्माण के लिए रॉ मेटेरियल भी मंगा लिया गया है. इको सीमेंट का खाली बैग भी आ चुका है. केवल नये प्रबंधन को सीमेंट निर्माण का शुभारंभ करना है. इस हाल में खलारी सीमेंट प्रबंधन कामगारों का वेतन भुगतान इको सीमेंट पर टालना चाहती है. वहीं उत्पादन शुरू होने से पूर्व इको प्रबंधन वेतन नहीं देना चाहती है. कामगार दोनों प्रबंधन के बीच पिस रहे हैं. कामगारों का कहना है कि वे समय पर ड्यूटी जाते हैं और आठ घंटे कारखाना में समय देकर घर लौटते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें