खूंटी : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को टाऊन हॉल में सुराें की महफिल सजी. इसका आयोजन जिला प्रशासन ने किया था. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डीसी चंद्रशेखर ने किया.
उन्होंने कहा कि संगीत जीवन के लिए आवश्यक है. यह जीवन शैली को परिमार्जित कर सांस्कृतिक उन्नयन में अपना योगदान देती है. युवाओं के नृत्य को देख कर लगता है कि कला किसी की मोहताज नहीं होती है. कलाकार की खूबी होती है कि देखनेवालों को कला के रंग में रंग देता है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा एवं एसी रंजीत लाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से परंपरागत संस्कृति जीवंत होती है. कार्यक्रम के दौरान संत मिखाइल, उर्सुलाइन बालिका स्कूल, लोयला इंटर कॉलेज, डीएवी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासिय विद्यालय सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति की.
अव्वल प्रस्तुतिवाले दल पुरस्कृत किये गये. संचालन पवन सिंह ने किया. समारोह में एसडीओ भोर सिंह यादव, सुषमा नीलम सोरेंग, यामिनीकांत, रानी टूटी, मदन मोहन मिश्र, भलेरियन तिर्की, संदीप सिंह, रंजीता कुमार, सुधा रानी, महावीर साहू, विनय नायक आदि लोग मौजूद थे.