Advertisement
अशोक खदान के निकट बिजैन गांव में घर की दीवार गिरी
पिपरवार : शोक परियोजना से सटे बिजैन गांव में सोमवार की सुबह छह बजे जेठु राम के मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार की एक महिला व किशोर समेत चार लोग घायल हो गये. इस हादसे में जेठु राम का पुत्र बीरबल राम (28), बहू सुशीला देवी (23) व पोता नीरज कुमार (12) […]
पिपरवार : शोक परियोजना से सटे बिजैन गांव में सोमवार की सुबह छह बजे जेठु राम के मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार की एक महिला व किशोर समेत चार लोग घायल हो गये. इस हादसे में जेठु राम का पुत्र बीरबल राम (28), बहू सुशीला देवी (23) व पोता नीरज कुमार (12) को गंभीर चोटें आयीं, जबकि सीसीएलकर्मी के पुत्र विशेश्वर राम को मामूली चोट लगी.
घटना के बाद घायलों को सीसीएल के डकरा अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. मामूली घायल सीसीएलकर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुबह परिवार के लोग सुबह में आग ताप रहे थे. अचानक कच्चे मकान की दीवार गिर गयी.
उसी की चपेट में आ जाने से लोग घायल हो गये. ज्ञात हो कि खदानों में हेवी ब्लास्टिंग के कारण मकान की दीवारों में दरार आ गयी है.
चार घंटे बंद रहा खनन कार्य, वार्ता के बाद काम शुरू : घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सुबह सात बजे से अशोक खदान का काम बंद करा दिया. गांव से खदान की दूरी 50 से 100 मीटर रह गयी है. सूचना मिलने के बाद अशोक परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी मैनेजर एसए खान, मैनेजर एमपी सिंह व प्रोजेक्ट इंजीनियर सिविल पी चेलप्पा बिजैन गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की. अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त मकानों को देखा. घायलों का समुचित इलाज व क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत का आश्वासन दिया. इस पर ग्रामीणों का कहना था कि खदान में हर दिन हेवी ब्लास्टिंग के कारण गांव के अधिकांश कच्चे मकान कमजोर हो गये हैं.
कई मकानों में दरारें पड़ गयी हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना सायरन बजाये ही ब्लास्टिंग कर दी जाती है. ब्लास्टिंग का कोई समय निर्धारित नहीं रहने से हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. ग्रामीणों के अनुसार प्रबंधन द्वारा मुआवजा भुगतान नहीं किये जाने के कारण पुनर्वास का मामला लटका
हुआ है. ग्रामीणों की मांग पर प्रबंधन की ओर से हेवी बलास्टिंग नहीं करने व क्षतिग्रस्त मकानों की प्रबंधन द्वारा मरम्मत कराये जाने का भरोसा दिया. इसके बाद 11 बजे खदान का काम शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement