Advertisement
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
शोकसभा में मौजूद लोग. कर्रा. जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष शेख फिरोज की अध्यक्षता में कर्रा मुखिया अजय टोप्पो के आवास पर शोक सभा आयोजित की गयी. सभा में लिटिपाड़ा के विधायक डॉ अनिल कुमार मुर्मू के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मुखिया […]
शोकसभा में मौजूद लोग.
कर्रा. जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष शेख फिरोज की अध्यक्षता में कर्रा मुखिया अजय टोप्पो के आवास पर शोक सभा आयोजित की गयी. सभा में लिटिपाड़ा के विधायक डॉ अनिल कुमार मुर्मू के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मुखिया ने कहा कि यह पार्टी के लिए अपूरनीय क्षति है. हम सभी इनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, आशीष कुमार लाल, फागु हेरेंज, थॉमस तिडू, धनी बड़ाइक, अमृत कच्छप, शंकर मुंडा, फरनाज बेगम, बेरोनिका होरो, सुनिल, पतरस, लोरेंस, रोशन, मनोज के अलावे अन्य कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक प्रकट किया.
गुणवत्तायुक्त है अपोलो टायर
खूंटी. माइल फ्यूल सेंटर खूंटी परिसर स्थित अपोलो टायर के अधिकृत विक्रेता की दुकान में बुधवार को कस्टमर मीट आयोजित की गयी. अपोलो टायर के ब्रांच मैनेजर अतुल जायसवाल ने कहा कि अपोलो टायर दूसरे टायरों से अच्छा है. साथ ही इसका मूल्य भी कम रखा गया है.
उन्होंने वीडीओ प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपोलो टायर की विशेषताओं से वाहन मालिकों को रूबरू कराया. सर्विस इंजीनियर विकास सिंह, टेरीटेरी मैनेजर किशन माणिक ने कहा कि टायर में थोड़ी सी भी शिकायत वाहन मालिकों से मिलती है तो तत्काल इसका निराकरण किया जाता है. माइल फ्यूल के संचालक सुखदेव भगत ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देना सदैव प्राथमिकता बनी रहेगी. कार्यक्रम में काशीनाथ महतो, सुजय कुमार, बुधेश्वर गोप, मदन मिश्र, कंचन सिंह, अनूप साहू, राजू गुप्ता, जय भाला, विकास मिश्र, सुरेश जायसवाल आदि मौजूद थे.
दिव्यांगों के बीच 20 को ट्राइसाइकिल बंटेगी
खूंटी. भारतीय रेडक्रॉस शाखा खूंटी की बैठक बुधवार को अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चिह्नित दिव्यांगों को 20 जनवरी को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर व अन्य उपकरण दिये जायेंगे. ट्राइसाइकिल व अन्य उपकरण पाने के लिए दिव्यांगों को प्रदत्त परची को साथ लाना अनिवार्य होगा. वितरण शिविर में मुख्य अतिथि सांसद कड़िया मुंडा होंगे. बैठक में श्रीपालचंद जैन, रमेश जैन, रमेश भगत, कैलाश भगत, संजय दास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement