खूंटी : कल देर रात तपकरा-रनिया पथ पर कारो नदी के पास नक्सलियों ने दो पोकलेन, दो मशीन और दो जेनसेट को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली 15-20 की संख्या में आये थे.
जिन मशीनों को आग के हवाले किया गया, उनका इस्तेमाल तेल पाइप लाइन के काम में हो रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है. मशीनों को आग के हवाले करने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गये.