35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसएन तिवारी

खलारी : सुरक्षा नारों के रचयिता अवकाश प्राप्त सीसीएलकर्मी एसएन तिवारी को 15 दिसंबर को डिप्टी स्पीकर हॉल, कंस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2016’ से सम्मानित किया गया. साहित्यिक क्षेत्र के महान हस्ती डाॅ सत्यव्रत शास्त्री तथा विश्व सेवा परिषद के संस्थापक अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ बीबी राज […]

खलारी : सुरक्षा नारों के रचयिता अवकाश प्राप्त सीसीएलकर्मी एसएन तिवारी को 15 दिसंबर को डिप्टी स्पीकर हॉल, कंस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2016’ से सम्मानित किया गया.
साहित्यिक क्षेत्र के महान हस्ती डाॅ सत्यव्रत शास्त्री तथा विश्व सेवा परिषद के संस्थापक अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ बीबी राज ने श्रीनारायण तिवारी को अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डॉ शास्त्री ने तिवारी द्वारा रचित पर्यावरणीय नारों की काफी सराहना की. श्री तिवारी को यह सम्मान विश्व सेवा परिषद द्वारा पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है. उल्लेखनीय है कि विश्व सेवा परिषद राज्य एवं केंद्र सरकार से मान्यताप्राप्त विकासोन्मुखी संस्था है, जो शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य सेवा क्षेत्रों में कार्यरत है.
धमधमिया, खलारी निवासी एसएन तिवारी सीसीएल के पिपरवार इलेक्ट्रीकल फोरमैन उत्खनन के पद से अगस्त 2015 में रिटायर हुए हैं. उन्होंने 60-70 हजार नारे लिखने का रिकार्ड बनाया है. इनके नारों का विषय सुरक्षा, पर्यावरण, भ्रष्टाचार, स्वच्छ भारत मिशन आदि रहा है. उन्हें नारों के लिए सीसीएल तथा कोल इंडिया की ओर से अनेक बार सम्मानित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें