सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर अनुबंध पर कार्यरत एएनएम व जीएनएम ने दिया धरना.
खूंटी. जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम व जीएनएम ने सेवा नियमित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया. आयोजन राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई द्वारा किया गया था. मौके पर महासंघ के रामजी सिंह ने कहा कि वर्षों से एएनएम व जीएनएम अनुबंध पर कार्य कर रही हैं.
इन्हीं की सक्रियता से सरकारी अस्पतालों की पहचान बढ़ी है. इसके बावजूद सरकार इनकी सेवा रद्द करने की इच्छा पाले हुए है. यह सरासर मानवता के खिलाफ है. जिला संघ की अध्यक्ष पुष्पा पाढ़ी ने कहा कि वे लोग वर्षों से काम कर रही हैं. सरकार उनकी सेवा नियमित करे. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में एएनएम व जीएनएम आउटसोर्सिंग से लेने की सरकार की मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे. मांग पूरी नहीं हुई, तो 20 दिसंबर को राजभवन के समक्ष धरना दिया जायेगा. इसके बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो एक जनवरी से हड़ताल पर जायेंगे. धरना पर बैठनेवालों में बिलासी मुंडू, सपना कुमारी, जोसेफ तोपनो, शिल्पी कुमारी, सुषमा भेंगरा सहित जिले की 213 एएनएम व जीएनएम शामिल थीं.