Advertisement
बुंडू : बंद समर्थकों ने कई बार किया एनएच-33 जाम
बुंडू : आदिवासी संघर्ष मोरचा का आहूत झारखंड बंद का शुक्रवार को बुंडू में व्यापक असर देखा गया. सुबह से ही नगर की दुकानें स्वत:स्फूर्त बंद रही. स्कूल, कॉलेज सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, बैंक, पोस्टऑफिस, दैनिक सब्जी बाजार बंद रहे. बुंडू बस स्टैंड से एक भी वाहन नहीं चले. रांची-टाटा मार्ग पर भी वाहनों […]
बुंडू : आदिवासी संघर्ष मोरचा का आहूत झारखंड बंद का शुक्रवार को बुंडू में व्यापक असर देखा गया. सुबह से ही नगर की दुकानें स्वत:स्फूर्त बंद रही. स्कूल, कॉलेज सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, बैंक, पोस्टऑफिस, दैनिक सब्जी बाजार बंद रहे. बुंडू बस स्टैंड से एक भी वाहन नहीं चले. रांची-टाटा मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही नहीं के बराबर रही.
दोपहर 12 बजे के करीब मोरचा के समर्थकों ने हाई स्कूल, आदिवासी हॉस्टल से सैकड़ों पुरुष व महिलाओं ने पारंपरिक हथियारों के साथ नगर में जुलूस निकाला. दोपहर एक बजे के करीब बंद समर्थकों ने धुर्वामोड़ से लेकर ब्लॉक मोड़ बुंडू तक करीब दो किमी सड़क को रह-रह कर जाम किया. जिसे पुलिस प्रशासन ने सड़क जाम को बल के साथ नाकाम कर दिया. रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू डीएसपी कुमार वेंकटेश रमन, थानेदार संचमान तमांग, पुलिस बल के साथ जमे रहे. बंद समर्थकों ने दशम फॉल थाना क्षेत्र के तैमारा में भी सड़क जाम की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement