खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के बुरजू गांव में 12 फरवरी की रात अपराधियों ने मानो देवी (44 वर्ष) का सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह पहुंची मुरहू पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से गांव में दहशत है. मानो देवी के पति जगन मुंडा की पूर्व में मृत्यु हो गयी थी.
उसकी कोई संतान भी नहीं है. घर पर वह अकेले रहती थी. संभावना जतायी जा रही है कि सोयी हुई अवस्था में अपराधियों ने टांगी से मार कर मानो देवी की हत्या कर दी होगी. हत्या के पीछे आपसी रंजिश या भूमि विवाद का मामला हो सकता है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक अपराधियों का सुराग नहीं लग पाया था. इधर, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.