35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में लगी ग्राहकों की लंबी कतार

खलारी : खलारी के बैंकों में गुरुवार को लंबी लाइन लगी रही. 500 व 1000 के नोट बंद होने के बाद गुरुवार को बैंक खुली. सुबह आठ बजे से ही बैंक ऑफ इंडिया खलारी शाखा, आइओबी डकरा शाखा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डकरा शाखा, केनरा बैंक चूरी शाखा में ग्राहकों की लंबी कतार लगनी शुरू […]

खलारी : खलारी के बैंकों में गुरुवार को लंबी लाइन लगी रही. 500 व 1000 के नोट बंद होने के बाद गुरुवार को बैंक खुली. सुबह आठ बजे से ही बैंक ऑफ इंडिया खलारी शाखा, आइओबी डकरा शाखा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डकरा शाखा, केनरा बैंक चूरी शाखा में ग्राहकों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी. बैंक ऑफ इंडिया में सुबह दस बजे से लोगों को पैसे मिलने शुरू हो गये. इस बीच आधे घंटे के लिए तकनीकी कारण से भुगतान रुका रहा. इसके बाद निर्बाध रूप से रात आठ बजे तक भुगतान होता रहा. समाचार लिखे जाने तक बैंक के बाहर ग्राहकों की लंबी कतार लगी थी. सरकारी आदेश के अनुसार प्रति ग्राहक चार हजार रुपये तक के बड़े नोट बदली किये जाने थे, लेकिन पहले दिन बैंक में करेंंसी कम होने के कारण लोगों के 500 व हजार तक के नोट ही बदले गये.
बैंक से मिली जानकारी के अनुसार करेंसी आ जाने के बाद शुक्रवार से चार हजार तक की रकम बदली की जायेगी. रुपये जमा करने की कोई सीमा नहीं है. ग्राहक जितना चाहे 500-1000 के नोट बैंक में जमा कर सकते हैं. बैंक की शाखाओं में पुलिसकर्मी तैनात थे. बैंक में एक बार में लगभग पचास ग्राहकों को घुसने दिया जा रहा था. उनका भुगतान अथवा जमा होने के बाद फिर दूसरों को मौका दिया जा रहा था. इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल नहीं हुआ. उधर क्षेत्र के सब पोस्टऑफिस, लपरा ग्रामीण बैंक में करेंसी नहीं होने के कारण रुपये बदली करने की सुविधा नहीं मिली.
खाना-पीना छोड़ सेवा देते रहे बैंककर्मी : सरकार के फैसले को सफल बनाने में बैंककर्मियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. गुरुवार को जब पहले दिन बैंक खुली तो समय से पहले साढ़े आठ बजे ही बैंककर्मी शाखा पहुंच गये थे. ठीक दस बजे से ग्राहकों को सेवा मिलनी शुरू हो गयी थी. रात आठ बजे तक लेनदेन जारी रहा. रात 11 बजे तक रुपयों का हिसाब कर उस दिन का क्लोजिंग हो सका. इस बीच बैंककर्मियों को खाने-पीने की भी सुध नहीं रही.
दूसरे दिन भी बाजार में नहीं रहा चहल-पहल : करेंसी की कमी के कारण गुरुवार को भी क्षेत्र के बाजारों में चहल-पहल नहीं रही. बड़े किराना दुकानदार 500-1000 के नोट लेने से मना कर दिया है. हालांकि छोटे दुकानदार अभी भी बड़े नोट ले रहे हैं. असमंजस की स्थिति देख ग्राहक भी बाजार नहीं पहुंच रहे थे. गुरुवार साप्ताहिक हाट में सब्जी खरीदनेवालों को काफी परेशानी हुई. छोटे किसानों ने बड़े नोट लेने से मना कर दिया. जिनके पास केवल बड़े नोट थे, वे बिना सब्जी लिये ही घर लौट गये. हाट आये किसानों ने भी प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया.
बैंकों में उमड़े ग्राहक
पिपरवार. बड़े नोटों के चलन बंद होने से कोयलांचल में अफरातफरी का माहौल रहा. पुराने हजार व पांच सौ के नोट बदलने को लेकर गुरुवार को बचरा स्थित पीएनबी व बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में दिन भर ग्राहकों की कतार लगी रही. आइडी प्रूफ के साथ इन बैंकों में पुराने नोट जमा किये जा रहे हैं.
देर शाम तक यह क्रम जारी रहा. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. लेकिन पैसे निकासी को लेकर लोग परेशान रहे. उधर क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर दूसरे दिन भी उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखी गयी. यहां पुराने नोट स्वीकार किये गये. बड़े नोटों के प्रचलन बंद होने से बाजार की रौनक गायब रही. खरीदार हजार-पांच सौ के नोट लेकर घूमते रहे. छोटे नोटों की किल्लत की वजह से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें