Advertisement
हाथी के डर से कुएं में कूद कर जान बचायी
तोरपा : प्रखंड के निचितपुर गांव में मंगलवार को जंगली हाथी के उत्पात में एक युवक घायल हो गया. जंगली हाथी द्वारा दौड़ाने पर युवक ने कुएं में कूद कर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार निचितपुर गांव में मंगलवार को मनोज भोक्ता अपने खेत में उड़द उखाड़ रहा था. गइलु प्रधान भी वहीं पास […]
तोरपा : प्रखंड के निचितपुर गांव में मंगलवार को जंगली हाथी के उत्पात में एक युवक घायल हो गया. जंगली हाथी द्वारा दौड़ाने पर युवक ने कुएं में कूद कर अपनी जान बचायी.
जानकारी के अनुसार निचितपुर गांव में मंगलवार को मनोज भोक्ता अपने खेत में उड़द उखाड़ रहा था. गइलु प्रधान भी वहीं पास में खड़ा था. अचानक एक जंगली हाथी वहां पहुंच कर उड़द खाने लगा. उसने मनोज व गइलु को देख दौड़ाने लगा.
गइलु भागते हुए पास के कुएं में कूद कर अपनी जान बचायी. हाथी मनोज का पीछा करने लगा. मनोज वहां से चिल्लाते हुए भागा. इस क्रम में वह खेत में गिर कर चोटिल हो गया और वहीं बेहोश हो गया. हल्ला सुन ग्रामीण वहां पहुंचे तथा हाथी को किसी तरह वहां से खदेड़ा.
उसे तत्काल रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया सुशांति कोनगाड़ी भी वहां पहुंची. उन्होंने वन विभाग से घायलों को मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि निचितपुर जंगल में हाथियों का झुंड आया हुआ है. जो प्रतिदिन गांव में घुस कर उत्पात मचा रहा है. हाथियों द्वार लगातार फसलों को बरबाद किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement