Advertisement
सोयको गोलीकांड के विरोध में दुकानें बंद रही
खूंटी : अब्राहम मुंडा की हत्या के बाद रविवार की सुबह से ही खूंटी मेन रोड की सभी दुकानें बंद रही. खूंटी से रांची, सिमडेगा, चक्रधरपुर व अन्य कई जगहों के लिए यात्री बसें नहीं चलीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लंबी दूरी की बसों के नहीं चलने से लोग गंतव्य […]
खूंटी : अब्राहम मुंडा की हत्या के बाद रविवार की सुबह से ही खूंटी मेन रोड की सभी दुकानें बंद रही. खूंटी से रांची, सिमडेगा, चक्रधरपुर व अन्य कई जगहों के लिए यात्री बसें नहीं चलीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लंबी दूरी की बसों के नहीं चलने से लोग गंतव्य तक नहीं जा सके. कई लोगों को चक्रधरपुर से ट्रेन से यात्रा करनी थी, वे नहीं जा पाये. खूंटी से रांची, मुरहू, तोरपा जगहों के लिए यात्रियों ने छोटे वाहनों का सहारा लिया. खूंटी-तमाड़ पथ सहित खूंटी के कचहरी परिसर में सन्नाटा रहा. सुरक्षा के बाबत पुलिस की क्षेत्र में सघन गश्त पूरे दिन जारी थी.
मुआवजे की मांग
झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सोमा मुंडा, जिला महासचिव योगेश वर्मा सहित झाविमो के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने सीएम को एक ज्ञापन देकर सोयको गोली कांड में मारे गये अब्राहम मुंडा के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
बंद असरदार : तोरपा. सोयको गोलीकांड के विरोध में आदिवासी संगठनों द्वारा बुलायी गयी बंद का तोरपा में भी व्यापक असर रहा. सुबह में दुकानें खुली, परंतु बाद में व्यापारिक प्रतिष्ठान धीरे-धीरे बंद कर दी गयी. यात्री वाहनों का परिचालन बाधित रहा. पुलिस गश्त लगाती रही. यहां बंद शांतिपूर्ण रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement