Advertisement
योजनाओं का चयन करें
विशेष ग्रामसभा के लिए पीपीटी का प्रशिक्षण शुरू खलारी : सरकार गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल शुरू की है. इसके लिए विशेष ग्रामसभा के माध्यम से उन योजनाओं का चयन करना है, जो गांव को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक हों. विशेष ग्रामसभा में योजनाओं का सही तरह से चयन हो […]
विशेष ग्रामसभा के लिए पीपीटी का प्रशिक्षण शुरू
खलारी : सरकार गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल शुरू की है. इसके लिए विशेष ग्रामसभा के माध्यम से उन योजनाओं का चयन करना है, जो गांव को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक हों. विशेष ग्रामसभा में योजनाओं का सही तरह से चयन हो सके इसके लिए पंचायत प्लानिंग दल (पीपीटी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण खलारी प्रखंड कार्यालय में शुरू किया गया.
प्रशिक्षण के पहले दिन बीडीओ रोहित सिंह ने बताया कि कम लागत और बिना लागतवाली योजनाओं का चयन अधिक करना है. बिना लागतवाली योजनाओं में पूर्व से चल रहे विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य सरकारी संस्थानों की देखरेख और संचालन पीपीटी के सदस्यों को करना है.
खलारी को ऐसा प्रखंड घोषित करना है, जहां हर घर में शौचालय होगा. इसके लिए पीपीटी को सर्वे कर ग्रामसभा से स्वीकृति लेकर वैसे घर में शौचालय बनाना सुनिश्चित करना है जहां शौचालय नहीं है. बीडीओ ने बताया कि 14वें वित्त की राशि से नाली का निर्माण नहीं कराना है.
यदि ज्यादा आवश्यक है तो प्रखंड को सूचित करें. दूसरे मद से नाली बनवाया जायेगा. बताया कि सरकार ने अनुबंध पर पंचायत स्वयंसेवक का चयन किया है. विकास कार्य में इनका भी सहयोग लें. प्रमुख सोनी तिग्गा ने भी अपील की कि आवश्यकता के अनुसार ग्रामसभा के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ दें. बीसीओ विनोद नारायण झा ने बताया कि ‘मेरे सपनों का गांव’ अगले 15 वर्षों में कहां होनी चाहिए.
17 से लेकर 21 अक्तूबर के बीच विशेष ग्राम सभा करना है. जागरूकता के लिए प्रभातफेरी व प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण में एसएस शर्मा, महावीर बैठा, पुतुल देवी, गोविंद उरांव, आशा देवी, बीना देवी, संजय आइंद, सुशीला देवी, शांति देवी, खालिद अंसारी, मुन्ना देवी, विनोद वर्मा, रंजीत यादव, देव प्रसाद सिंह, हेमंत मांझी, तसलीम अहमदसहित वार्ड सदस्य, पंचायत स्वयंसेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement