36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य

डीसी ने की स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की खूंटी : उपायुक्त व जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष डीसी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डब्ल्यूएसपी के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन की अब तक की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में डब्ल्यूएसपी के कुलप्पा ने पीपीटी के माध्यम […]

डीसी ने की स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की
खूंटी : उपायुक्त व जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष डीसी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डब्ल्यूएसपी के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन की अब तक की प्रगति की समीक्षा की गयी.
बैठक में डब्ल्यूएसपी के कुलप्पा ने पीपीटी के माध्यम से शौचालय निर्माण व जिले की रणनीति के संबंध में विस्तार से बताया. विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियोंं ने स्वच्छ भारत मिशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का विश्वास दिलाया. उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रीय व राज्य की प्राथमिकता है. खूंटी जिला को 2017 तक ओडीएफ करना है. हमें शौचालय निर्माण के साथ-साथ लोगों को इसके व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित करना है. यह तभी संभव है, जब हम टीम वर्क से कार्य करें.
प्रत्येक पदाधिकारी को अपना योगदान देना है. इस अवसर पर उन्होंने फुदी पंचायत की मुखिया की तारीफ की. जिन्होंने पंचायत को 15 नवंबर से पूर्व ओडीएफ करने का संकल्प लिया है. डब्ल्यूएसपी के राज्य समन्वयक रघु, राज्य परामर्शी श्रीमती श्वेता और खूंटी व चाईबासा जिले के लिए चयनित राजीव रंजन ने भी विचार व्यक्त किये. बैठक में डीएसइ अशोक कुमार सिंह व डीइओ भलेरियन तिर्की से स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करने वाले 15 व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से 20 लोगों की सूची मांगी गयी.
बैठक में मौजूद लोग : बैठक में उप विकास आयुक्त वी भास्करन, अपर समाहर्ता रंजीत लाल, एसडीओ नीरजा कुमारी, प्रशिक्षु आइएएस विजया, जिला कल्याण पदाधिकारी नीलम सोरंग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लाल सिंह कुरील, जिला निदेशक, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थेे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें