27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये महात्मा गांधी व शास्त्री

खूंटी : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयाेजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. शहर के दतिया में स्थापित दोनों विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए उपायुक्त चंद्रशेखर व एसपी अनीस गुप्ता साइकिल से पहुंचे थे. इनके अलावा एसडीओ नीरजा कुमारी, एसडीपीओ रणवीर सिंह, […]

खूंटी : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयाेजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. शहर के दतिया में स्थापित दोनों विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए उपायुक्त चंद्रशेखर व एसपी अनीस गुप्ता साइकिल से पहुंचे थे. इनके अलावा एसडीओ नीरजा कुमारी, एसडीपीओ रणवीर सिंह, कल्याण पदाधिकारी नीलम सोरेंग, एनडीसी राकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई, मुख्यालय डीएसपी विजय आनंद लागुरी, नगर पंचायत की अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, कामेश्वर महतो, डॉ बीआर महतो, योगेश वर्मा, ज्योति सिंह, अशोक गुप्ता, संजय मिश्रा, नगर भाजपा अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, विजय साहू, विकास चौधरी, वार्ड पार्षद अर्जुन पहान सहित अन्य लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर समाजसेवी चमर सिंह राम ने गरीबों के बीच कंबल, धोती और साड़ी तथा डॉ बीआर महतो ने छात्र-छात्राओं के बीच कलम व कॉपी का वितरण किया.
गांधी जयंती पर संकल्प सभा : बुंडू. झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा बुंडू अनुमंडल कमेटी के द्वारा टॉपर्स क्लासेस प्रांगण में गांधी जयंती के अवसर पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
जिसमें गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर मोरचा के उपाध्यक्ष पंचानन साहू ने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण एवं वैश्य आयोग के गठन की मांग को लेकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प दिलाया. मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष अनिल कुमार साहू, संतोष साहू, विवेक आनंद जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद साहू, मनोज कुंडू, रोशन साहू, वंशीधर साहू, अरुण कुमार साहू, शैलेंद्र, संयोग भगत मौजूद थे.
गांधी जयंती पर ग्रामसभा : बुंडू. गांधी जयंती दिवस पर बुंडू स्थित ताऊ ग्राम में ग्राम प्रधान शशिभूषण मुंडा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीएम बुंडू आकांक्षा रंजन के अलावा बीडीओ सलमान जफर खिजरी, सीओ बबली कुमारी, पंसस धीरेन महतो, मुखिया रोशनी लंग मौजूद थे. एसडीएम बुंडू आकांक्षा रंजन ने ग्राम सभा में स्वच्छता एवं साक्षरता की शपथ दिलायी.
तमाड़. अड़की प्रखंड मुख्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिप सदस्य अनूप साव ने की. ग्राम सभा में सर्वसम्मति से पूरे प्रखंड में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. छह अक्तूबर से स्वच्छता अभियान अड़की प्रखंड से शुरू किया जायेगा. साथ ही पुराने व नये योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर बीडीओ रंजीता टोप्पो, प्रमुख सीता नाग व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें