Advertisement
विकास में सक्रिय भूमिका निभायें महिलाएं
तोरपा. तोरपा महिला संघ की तीसरी वार्षिक आम सभा शुक्रवार को एनएचपीसी मैदान तोरपा में आयोजित हुई. इसमें प्रखंड के 94 गांव की एक हजार महिलाओं ने मिल कर समाज के विकास का संकल्प लिया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रशिक्षु आइएएस विजया जाधव एवं संघ के पदाधिकारियों ने दीप जला कर किया. विजया जाधव ने कहा […]
तोरपा. तोरपा महिला संघ की तीसरी वार्षिक आम सभा शुक्रवार को एनएचपीसी मैदान तोरपा में आयोजित हुई. इसमें प्रखंड के 94 गांव की एक हजार महिलाओं ने मिल कर समाज के विकास का संकल्प लिया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रशिक्षु आइएएस विजया जाधव एवं संघ के पदाधिकारियों ने दीप जला कर किया. विजया जाधव ने कहा कि महिलाएं एकजुट होकर समाज को नयी दिशा दे सकती हैं.
महिलाएं मां भी होती हैं तथा बच्चों को सही दिशा दिखाने का काम करती हैं. अत: महिलाएं एकजुट होकर भावी पीढ़ी को नयी दिशा देने का काम करें. उन्होंने महिलाओं को पोषण पर भी ध्यन देने को कहा. यह भी कहा कि खूंटी जिला खुले में शौच से मुक्त हो, इसमें महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.
घरेलू हिंसा, डायन प्रथा को रोकने के लिए भी महिलाअों से आगे आने का आह्वान किया. संघ की अध्यक्ष सोनी तिर्की ने कहा कि तोरपा महिला मंडल में प्रखंड की 875 महिला मंडल शामिल हैं. यह विगत चार वर्षों से महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में उन्हें स्वरोजगार से जोड़ रही है. इस अवसर पर खेती बारी, स्वास्थ्य एवं शौचालय निर्माण को लेकर स्टॉल भी लगाया गया था.कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी तिर्की व संचालन आइलिन तोपनो व गोदलिबा केरकेट्टा ने किया.
नये बोर्ड सदस्यों का चयन : आम सभा में सात नये बोर्ड सदस्यों का चुनाव किया गया. नये बोर्ड सदस्यों में शांति तोपनो, नामलेन आइंद, दीपा बरला, ऐंजेलिना गुड़िया, शिवानी बोदरा, बेरोनिका बोदरा तथा अनास्तासिया तोपनो का चयन किया गया.
इन्हें किया गया पुरस्कृत : महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा काम करनेवाले महिला मंडल, ग्राम संगठन तथा महिलाओं को संघ द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पानेवाले में अच्छा काम के लिए मरचा का प्रभात महिला मंडल व मिलन ग्राम संगठन के अलावा मेठ विनीता नाग, सामाजिक कार्यों के लिए सुसारी मुचु तथा लेखापाल के लिए ख्रीस्तीना तोपनो शामिल हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित थे : बीडीओ प्रभाकर ओझा, पीएचआरएम के सुनील, आइक्योर के तुषार पाल, एसएफआइ के युवराज, जेएसएलपीएस के अजीत, महिला विकास केंद्र की सिस्टर चारूशिला, प्रदान के रजनीकांत पांडेय, प्रेमशंकर, मनिंद्र केशव, रवि, अभिजीन जेना, रमेश अभिषेक, जसवंत, मुखिया अमृत हेमरोम, शिशिर तोपनो, जयलाल तोपनो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement