Advertisement
सीएसआर के तहत गांवों को मिले बिजली
खलारी : खलारी-पिपरवार के कोयले से देश के कई राज्य रोशन हो रहे हैं, लेकिन खलारी के दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे हैं. एक ओर सीसीएल की कॉलोनियों में चौबीस घंटे बिजली है, वहीं दूसरी ओर बगल के ही गांव व कस्बे में बिजली नहीं है. राज्य उर्जा विकास निगम के पतरातू स्थित सबस्टेशन में […]
खलारी : खलारी-पिपरवार के कोयले से देश के कई राज्य रोशन हो रहे हैं, लेकिन खलारी के दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे हैं. एक ओर सीसीएल की कॉलोनियों में चौबीस घंटे बिजली है, वहीं दूसरी ओर बगल के ही गांव व कस्बे में बिजली नहीं है. राज्य उर्जा विकास निगम के पतरातू स्थित सबस्टेशन में 50 एमवीए का पावर ट्रांसफारमर जल गया है. इसके बाद से स्थिति और भी बदतर हो गयी है. गुरुवार को खलारी बाजारटांड़ में ग्रामीणों की बैठक बिजली समस्या को लेकर की गयी. बैठक में खलारी के जिप सदस्य रतिया गंझू और अब्दुल्ला अंसारी के अलावे प्रमुख सोनी तिग्गा, मुखिया आशा देवी व पुतूल देवी उपस्थित थे. ग्रामीणों ने बताया कि केडीएच खदान का करकट्टा आउटसोर्सिंग पैच शुरू होने से खदान करीब आ गया है. जिसका प्रतिकूल प्रभाव खलारी बाजारटांड़ और आसपास के गांव, बस्तियों में पड़ रहा है.
सीसीएल को लेनी होगी जिम्मेवारी : सभी लोगों को बिजली मिले यह जिम्मेवारी राज्य सरकार की है. सीसीएल से सटे गांव बस्तियों में पानी बिजली की जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की भी है.
यह बात जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने बैठक में कही. कहा कि कोयला खनन से आसपास के लोग प्रभावित हैं. सीसीएल के कंपनी सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत खलारी बाजारटांड़ सहित प्रभावित दूसरे गांव-बस्तियों को सीसीएल द्वारा बिजली दिया जाना चाहिए. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी जनप्रतिनिधि सीसीएल प्रबंधन से बात करेंगे.
बिना लड़ाई कुछ नहीं मिलता : बिजली जीवन का अहम जरूरत हो गया है. कोयला खानों से प्रभावित लोगों को सीसीएल से बिजली पाना उनका अधिकार है. यह बात जिप सदस्य रतिया गंझू ने कही. कहा कि बिना लड़ाई के कुछ नहीं मिलता.
साथ दें ग्रामीण : प्रमुख सोनी तिग्गा ने कहा कि बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. अकेले जनप्रतिनिधि कुछ नहीं कर सकते़ ग्रामीणों का साथ मिले तो, बिजली अवश्य मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement