35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनी भगवान विश्वकर्मा की पूजा

पिपरवार : औद्याेगिक नगरी पिपरवार में विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनी. कोयलांचल की बचरा, अशोक, पिपरवार, सीएचपी/सीपीपी परियोजनाओं सहित कई कार्यशालाओं के आकर्षक पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. इसके अलावा बचरा, विशुझापा, बचरा एक नंबर, राय, चूरी, बहेरा, बेंती, कल्याणपुर, चिरैयाटांड़ स्थित औद्योगिक […]

पिपरवार : औद्याेगिक नगरी पिपरवार में विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनी. कोयलांचल की बचरा, अशोक, पिपरवार, सीएचपी/सीपीपी परियोजनाओं सहित कई कार्यशालाओं के आकर्षक पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. इसके अलावा बचरा, विशुझापा, बचरा एक नंबर, राय, चूरी, बहेरा, बेंती, कल्याणपुर, चिरैयाटांड़ स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों व गैरेजों में पूजा की गयी. कई मंदिरों में अपने वाहनों की पूजा कराने के लिए लोगों की कतार लगी रही. दोपहर बाद से विभिन्न पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही. अशोक परियोजना वर्कशॉप में स्थापित चलंत प्रतिमा आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा.
डकरा में भी रही धूम
डकरा. डकरा क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. केडीएच वर्क शाॅव, मोनेट डेनियल कोल वाशरी, एनके एरिया वर्कशॉप, एनके महाप्रबंधक कार्यालय, टीसीपीएल गैरेज, एकेटी गैरेज, सुभाषनगर सीआइएसएफ खेल मैदान, चूरी परियोजना सहित लगभग दो दर्जन जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. डकरा वर्कशॉप, बिजली घर व टीएनबी में आयोजित विश्वकर्मा पूजा पूरे कोयलांचल का आकर्षण होता है.
यहां बड़े पैमाने पर मेला का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 200 की संख्या में विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े दुकान और झूला लगाया गया था.जिसमें लोगों ने जम कर खरीदारी की और बच्चों ने झूले का आनंद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें