Advertisement
पांच दिन में मात्र तीन घंटे रही बिजली, लोग परेशान
पिपरवार : बचरा स्थित सब-स्टेशन से पिछले पांच दिनों में मात्र तीन घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पायी है. पतरातू फीडर में ट्रांसफारमर जल जाने के कारण चार दिनों से रांची, हजारीबाग व चतरा जिले के दर्जनों गांव में बिजली नहीं है. झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम के बचरा स्थित सब-स्टेशन में सन्नाटा पसरा […]
पिपरवार : बचरा स्थित सब-स्टेशन से पिछले पांच दिनों में मात्र तीन घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पायी है. पतरातू फीडर में ट्रांसफारमर जल जाने के कारण चार दिनों से रांची, हजारीबाग व चतरा जिले के दर्जनों गांव में बिजली नहीं है. झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम के बचरा स्थित सब-स्टेशन में सन्नाटा पसरा हुआ है. विभागीय अधिकारियों द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर शनिवार को किसी तरह तीन घंटे बिजली बहाल की गयी. फिर रात भर लोग अंधेरे में रहे. रविवार सुबह से समाचार लिखे जाने तक बिजली गुल है.
बिजली नहीं रहने से विश्वकर्मा पूजा में कई पंडालों में की गयी सजावट बेकार हो गयी. पिछले चार दिनों से राय की पेयजल आपूर्ति चरमरा जाने से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से हेंदेगीर, बचरा बस्ती, होसीर, नगड़ुवा, राय, बमने, चूनाभट्ठा, डुंडू, पुरानी राय, मनातू, केडी, खलारी, नवाडीह, मायापुर, हेसालौंग, लपरा, मैक्लुस्कीगंज, चामा, दुली गांवों के हजारों उपभोक्ता प्रभावित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement