मुरी : संत माइकल स्कूल मुरी में सोमवार को समारोह आयोजित कर 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. इस अवसर पर जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह में स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कुमार ने कहा कि बच्चे कठिन परिश्रम कर मंजिल प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने बच्चों से मन लगा कर पढ़ने को कहा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. समारोह में संजय कुमार पांडेय, प्रशांत महतो, निर्मल चंद्र महतो, सुशील कुमार शर्मा, रमेश गोराई, अजीत माइती, संजय कुमार पांडेय, सोनू कुमारी, तनुजा झा, सपना दत्ता, संयुक्ता, तारसीसिया टेटे व शंकर महतो सहित अन्य उपस्थित थे. समारोह में 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उपहार दिये गये.