Advertisement
फसल बीमा का लक्ष्य प्राप्त करने में कोई कसर न छोड़ें
खूंटी : फसल बीमा को लेकर कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को मुरहू के किसान भवन में बैठक आयोजित की गयी. मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी व सहायक रजिस्ट्रार जगमनी तोपनो मौजूद थे. कृषक मित्रों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिला में 3360 किसानों का फसल बीमा कराने […]
खूंटी : फसल बीमा को लेकर कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को मुरहू के किसान भवन में बैठक आयोजित की गयी. मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी व सहायक रजिस्ट्रार जगमनी तोपनो मौजूद थे. कृषक मित्रों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिला में 3360 किसानों का फसल बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया है.
विभाग लक्ष्य के बिल्कुल करीब है. ऐसे में कृषक मिश्र, बीसीओ, लैंपस कर्मचारी शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में कोई कसर न छोड़ें. सहायक रजिस्ट्रार जगमनी तोपनो ने प्रगति की समीक्षा की. कृषक मित्रों व उपस्थित लोगों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. केसीसी की समीक्षा करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिला में आठ हजार किसानों को केसीसी का लाभ देना है.
50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी के लिए प्रेरित करें. विभाग किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित कर रहा है. इसका सभी पूरा लाभ उठायें. कृषक मित्रों का कर्तव्य बनता है कि वे किसानों को विकास से जोड़ने के लिए अग्रसर बने रहे. मौके पर उन्नत कृषि की बाबत भी कई जानकारियां दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement