27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें

रंगारंग कार्यक्रम के बीच छात्राओं को दी विदाई मुरी : उसरुलाइन बालिका उच्च विद्यालय मुरी में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 10वीं कक्षा की छात्राओं को विदाई दी गयी. मौके पर जूनियर कक्षा की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और अपने सीनियरों को गिफ्ट दिये. समारोह में रोमन कैथोलिक […]

रंगारंग कार्यक्रम के बीच छात्राओं को दी विदाई

मुरी : उसरुलाइन बालिका उच्च विद्यालय मुरी में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 10वीं कक्षा की छात्राओं को विदाई दी गयी. मौके पर जूनियर कक्षा की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और अपने सीनियरों को गिफ्ट दिये. समारोह में रोमन कैथोलिक चर्च के पल्ली पुरोहित फादर इगAासियुस कुजूर एवं सिस्टर जोन मेरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

फादर कुजूर ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा : ईमानदारी और परिश्रम से पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी. प्रधानाध्यापिका सिस्टर पोला ने कहा कि छात्राएं परीक्षा से घबरायें नहीं, बल्कि ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करें. अच्छे अंक जरूर मिलेंगे. लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने वालों को सफलता जरूर मिलती है.

शिक्षक आइलिन कुल्लू एवं उषा टोप्पो ने भी छात्राओं का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम के अंत में 10वीं कक्षा की छात्राओं ने स्कूल में गुजारे पल को याद करते हुए कुछ बातें बतायीं. कार्यक्रम का संचालन रिंकी कुमारी सहित अन्य ने किया. इससे पूर्व पवित्र मिस्सा बलिदान का अनुष्ठान फादर इग्‍नसियुस ने किया. इस मौके पर सिस्टर सुनिता, कौशल्या, मनीषा नीलिमा, शिल्पी, सिस्टर सुनीता उषा, आइलिन सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें