Advertisement
सजी सुरों की महफिल
खूंटी : आजादी की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम टाऊन हॉल में सुराें की महफिल सजी. कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन ने किया था. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डीसी चंद्रशेखर ने किया. उन्होंने कहा कि संगीत जीवन के लिए आवश्यक है. यह जीवन शैली को परिमार्जित कर सांस्कृतिक उन्नयन में अपना योगदान देती […]
खूंटी : आजादी की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम टाऊन हॉल में सुराें की महफिल सजी. कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन ने किया था. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डीसी चंद्रशेखर ने किया.
उन्होंने कहा कि संगीत जीवन के लिए आवश्यक है. यह जीवन शैली को परिमार्जित कर सांस्कृतिक उन्नयन में अपना योगदान देती है. एसपी अनीस गुप्ता, सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राजकुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के नृत्य को देख कर लगता है कि कला किसी चीज की मोहताज नहीं होती है. यह तो कलाकार की खूबी होती है कि देखनेवालों को कला के रंग में रंग देता है. कार्यक्रम में जिला के विभिन्न प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय सहित स्थानीय डीएवी, उर्सुलाइन बालिका, लोयला इंटर कॉलेज सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों की प्रस्तुति भी सराहनीय रही. अव्वल प्रस्तुतिवाले दल पुरस्कृत किये गये. कार्यक्रम का संचालन पवन सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement