Advertisement
दो दिन में मलेरिया से दो की मौत, कई बीमार
कान्हाचट्टी : प्रखंड इन दिनों मलेरिया की चपेट में है. एक माह में मलेरिया का प्रकोप बढ़ा हैं. मलेरिया से अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है. जसपुर निवासी भागीरथ भुइयां की 12 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी व बैंककर्मी रेशमी देवी (35 वर्ष) की मौत मलेरिया से हुई है. दोनों की मौत दो दिनों […]
कान्हाचट्टी : प्रखंड इन दिनों मलेरिया की चपेट में है. एक माह में मलेरिया का प्रकोप बढ़ा हैं. मलेरिया से अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है. जसपुर निवासी भागीरथ भुइयां की 12 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी व बैंककर्मी रेशमी देवी (35 वर्ष) की मौत मलेरिया से हुई है. दोनों की मौत दो दिनों के अंदर हुई है. प्रखंड में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण लोगों को झोला छाप से इलाज कराते हैं.
गरीबी के कारण कई लोग अपना समुचित इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. यहीं वजह है कि उनकी स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. झोला छाप डॉक्टर व जांच घर वालों को चांदी है. कान्हाचट्टी के मोजाहिद, सफीना खातून, तरन्नुम परवीन दस दिनों से मलेरिया से ग्रसित है. इन लोगों ने कई बार उप स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने गयी, लेकिन अस्पताल कर्मी ने यह कह कर वापस कर दिया कि यहां पर मलेरिया व खांसी की दवा उपलब्ध नहीं है. जिससे ये लोग निजी क्लिनीक में इलाज करने को मजबूर है.
पैसे के अभाव में अपना समुचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं. वही जसपुर के सहवा देवी पिछले दो माह से मलेरिया से ग्रसित है. अब उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दो वर्षों से डीडीटी पाउडर का छिड़काव नहीं हुआ है. जंगली क्षेत्र होने के कारण मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड के लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं. सरकार का दावा गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना एक कोरा सपना साबित हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement