17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर प्लान में नये गांवों को जोड़ने का होगा विरोध

नगर पंचायत को दायरा बढ़ाना है, तो विकल्प ढूंढे. नये गांवों को कदापि नहीं जोड़ने देंगे : प्रमुख गांवों को नगर पंचायत में शामिल किये जाने से परंपरागत संस्कृति का खात्मा हो जायेगा : उप प्रमुख खूंटी : खूंटी के तिरला गांव के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को कई गांवों के ग्रामीणों की बैठक हुई. […]

नगर पंचायत को दायरा बढ़ाना है, तो विकल्प ढूंढे. नये गांवों को कदापि नहीं जोड़ने देंगे : प्रमुख
गांवों को नगर पंचायत में शामिल किये जाने से परंपरागत संस्कृति का खात्मा हो जायेगा : उप प्रमुख
खूंटी : खूंटी के तिरला गांव के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को कई गांवों के ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों ने नगर पंचायत के मास्टर प्लान जिसमें उक्त गांवों को शामिल करने की बात कही गयी है, का पुरजोर विरोध किया. प्रमुख रूकमिला देवी ने कहा कि नगर पंचायत को दायरा बढ़ाना है, तो वह अपना विकल्प ढूंढे. पर नये गांवों को कदापि नहीं जोड़ने देंगे. क्योंकि आधुनिकीकरण की आड़ में गांवों का विकास रुक जायेगा. ग्रामीणों को कई तरह के कर का भुगतान करना पड़ेगा. जिससे ग्रामीण आर्थिक समस्या से जूझने को विवश होंगे. उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप ने कहा कि ग्रामीणों का विरोध जायज है. गांवों की जिंदगी कृषि से शुरू होती है.
गांवों को नगर पंचायत में शामिल किये जाने से परंपरागत संस्कृति व अस्मिता का खात्मा हो जायेगा. ग्रामीणों को पंचायती राज का लाभ मिलना चाहिए न कि नगर पंचायत का. बैठक में सबों ने संकल्प लिया कि नये प्रस्तावित मास्टर प्लान से संबंधित गांवों को दूर रखा जाये, अन्यथा उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. बैठक में दितया, जमुवादाग, नामकोम, सेरेंगडीह, कदमा, कमंता, महुवाटोली आदि गांवों को ग्राम पंचायत घोषित करने की मांग की गयी.
गौरतलब है कि नगर पंचायत के नये प्रस्तावित मास्टर प्लान में बारूडीह, तिरला, बिरहू, गुटजोरा, भंडरा पंचायत के गांवों को शामिल करने की बात कही गयी है. बैठक के उपरांत ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला व मांगों की बाबत उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. बैठक में मुखिया बिरहू सुशील संगा, सुमंती पूर्ति, रविचंदन मुंडा, चंद्र मुनी मिंज, भदव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें