28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी

जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं होने से सामाजिक विषमता उत्पन्न होगी : सिविल सर्जन खूंटी : जिला में शनिवार से जनसंख्या स्थिरता पखवारा शुरू हुआ. इस मौके पर सदर अस्पताल में एक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला अपर समाहर्ता रंजीत लाल व नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी मौजूद थे. इससे […]

जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं होने से सामाजिक विषमता उत्पन्न होगी : सिविल सर्जन
खूंटी : जिला में शनिवार से जनसंख्या स्थिरता पखवारा शुरू हुआ. इस मौके पर सदर अस्पताल में एक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला अपर समाहर्ता रंजीत लाल व नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी मौजूद थे. इससे पूर्व एसी श्री लाल, नगर पंचायत अध्यक्ष व सीएस डॉ विनोद उरांव ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
रथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को बंध्याकरण व नसबंदी के प्रति जागरूक करेगा. समारोह में एसी रंजीत लाल ने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या को रोकना जरूरी है. यह तभी संभव है जब लोग परिवार नियोजन के तरीके को अपनायें. इसमें पुरुष नसबंदी काफी कारगर है. उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की. नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी ने कहा कि छोटे परिवार से ही सभी खुशियां समाहित कर सकते हैं.
सभी को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक होना जरूरी है. सिविल सर्जन डॉ उरांव व एसीएमओ डॉ रामरेखा प्रसाद ने कहा कि जनसंख्या पर जल्द नियंत्रण नहीं होने से सामाजिक विषमता उत्पन्न होगी. लोगों का जीना मुहाल हो जायेगा. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, डीपीएम काननबाला तिर्की ने कहा कि छोटा परिवार ही परिवार में समग्र विकास ला सकता है. इस अवसर पर सदर अस्पताल के डीएलओ सहित डॉ सुनील खलखो, डीपीसी प्रीति चौधरी, सुनीता दास, संतोष कुमार, फूलजेंस भेंगरा, फागु उरांव, सुबोध प्रदीप होरो सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें