Advertisement
खूंटी : ठगों ने दो लाख रुपये एटीएम से निकाले
खूंटी : खूंटी जिला में इन दिनों साइबर क्राइम की घटना काफी बढ़ गयी है. अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के लोग ठगी के शिकार होते हैं. खूंटी के मार्टिन बंगला निवासी व सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त एएसआइ मनसुख तोपनो को ठगों ने मोबाइल पर एटीएम का पिन नंबर पूछ कर गत एक से चार जुलाई के बीच […]
खूंटी : खूंटी जिला में इन दिनों साइबर क्राइम की घटना काफी बढ़ गयी है. अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के लोग ठगी के शिकार होते हैं. खूंटी के मार्टिन बंगला निवासी व सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त एएसआइ मनसुख तोपनो को ठगों ने मोबाइल पर एटीएम का पिन नंबर पूछ कर गत एक से चार जुलाई के बीच उनके खाते से दो लाख रुपये की निकासी कर ली. बुधवार को वे बैंक में पासबुक को अपडेट कराया तो उक्त अवैध निकासी की जानकारी उन्हें मिली.
इस तरत करते हैं ठगी : ठग किसी को भी यह कह कर अपने जद में लेते हैं, आप भाग्यशाली हैं. आपको लॉटरी में 500 विदेशी डॉलर मिला है. आवश्यक दस्तावेज के लिए आप अपना एटीएम नंबर दें या हमारे एकाउंट में 10 हजार रुपये डालें. कृप्या पेपर वर्क के लिए हमारे खाते में राशि डालें.
निजी जानकारी किसी को न दें : अपने निजी सूचना किसी को न दें. न ही किसी के साथ शेयर करें. नेट पर लुभावने तसवीर व विज्ञापन से बचें. लॉटरी से संबंधित आये मेल व एसएमएस को पढ़ कर तुरंत उसे मिटा दें. ठगी का शिकार होने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. बैंक पासबुक, एटीएम की कोई भी जानकारी किसी को फोन पर न दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement