खूंटी. अंगराबाड़ी स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम में 28 जुलाई से शुरू होनेवाले श्रावणी महोत्सव में विधि व्यवस्था को लेकर डीसी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक हुई. मौके पर एसपी अनीस गुप्ता भी उपस्थित थे. डीसी ने कहा कि बीते वर्ष शांतिपूर्ण ढंग से श्रावणी महोत्सव संपन्न हुआ था. इस वर्ष भी महोत्सव को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. इसमें सभी पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग अपेक्षित है.
चूंकि श्रावण में अंगराबाड़ी में दर्शनार्थियों की काफी भीड़ होती है. आमेश्वर धाम प्रबंध समिति को भी गत वर्ष की तरह सक्रिय होना होगा. डीसी ने आम्रेश्वर धाम अंगराबाड़ी में दंडाधिकारी, चिकित्सक एवं अन्य पदाधिकारियों-कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर के अनुसार करने का निर्देश दिया. एसपी ने विधि-व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल तथा लाठी बल की प्रतिनियुक्ति एवं एक पुलिस सहायता केंद्र खोलने की बात कही. सिविल सर्जन को चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर के अनुसार करने तथा दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश मिला. बैठक में एसडीओ नीरजा कुमारी, एसी रंजीत लाल, डीआरडीए निदेशक श्याम नारायण राम, एसडीपीओ रणवीर सिंह एवं विजय महतो सहित आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महासचिव सुरेंद्र मिश्र, संतोष पोद्दार, कैलाश भगत, श्रीपाल जैन आदि मौजूूद थे.