Advertisement
श्रवण के हत्यारे जल्द गिरफ्त में होंगे : एसपी
खूंटी : ऑटो चालक श्रवण कुमार के हत्यारे शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी है. कई सुराग भी मिले हैं. यह बातें एसपी अनीस गुप्ता ने सोमवार को खूंटी में पत्रकारों के समक्ष कही. घटना के संबंध में एसपी ने कहा कि 22 जून को प्रेमसुख कोंगाड़ी नामक युवक […]
खूंटी : ऑटो चालक श्रवण कुमार के हत्यारे शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी है. कई सुराग भी मिले हैं. यह बातें एसपी अनीस गुप्ता ने सोमवार को खूंटी में पत्रकारों के समक्ष कही.
घटना के संबंध में एसपी ने कहा कि 22 जून को प्रेमसुख कोंगाड़ी नामक युवक श्रवण के टेंपो को किराये पर लेकर तोरपा थाना क्षेत्र के गुफू गांव निवासी सुनील भेंगरा के घर गया था. आशंका है कि उक्त दोनों ने ही श्रवण की हत्या कर शव को गुफू पहाड़ में गाड़ दिया होगा. उक्त दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है. पुलिस छापेमारी कर रही है.
एसपी के मुताबिक प्रेमसुख आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है. मोटरसाइकिल लूट, छिनतई सहित अन्य मामले में वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. एसपी के मुताबिक घटना के बाद से प्रेमसुख व सुनील दोनों फरार हैं. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले भी खूंटी में इस तरह का एक गिरोह सक्रिय था. जो टेंपो को किराये पर लेेकर सुनसान जगहों में चालक की हत्या कर ऑटो को गायब कर देता था. पुलिस ने इस गिरोह का उद्भेदन करते हुए रांची से गिरोह के सरगना समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस इस बिंदू पर भी गौर कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement