Advertisement
कायाकल्प योजना के तहत बड़े टेंडरों का विरोध
पिपरवार : ठेकेदार एसोसिएशन पिपरवार की बैठक शनिवार को पंचवटी सभागार में बिनोद सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन आफताब आलम ने किया. बैठक में कायाकल्प योजना के तहत प्रबंधन द्वारा बड़े टेंडर निकाले जाने का विरोध किया गया. बताया गया कि बड़े टेंडर निकलने से सिर्फ बडे ठेकेदार ही टेंडर ले सकेंगे. एसोसिएशन ई-टेंडर […]
पिपरवार : ठेकेदार एसोसिएशन पिपरवार की बैठक शनिवार को पंचवटी सभागार में बिनोद सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन आफताब आलम ने किया. बैठक में कायाकल्प योजना के तहत प्रबंधन द्वारा बड़े टेंडर निकाले जाने का विरोध किया गया.
बताया गया कि बड़े टेंडर निकलने से सिर्फ बडे ठेकेदार ही टेंडर ले सकेंगे. एसोसिएशन ई-टेंडर का पहले से ही विरोध करता आ रहा है. स्थानीय ठेकेदार इससे वंचित हो जायेंगे. जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी. सर्व सम्मति से एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्णय लिया गया.
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभागों को पत्र भेज कर बड़े टेंडरों पर रोक लगाने की मांग करने की बात तय हुई. एसोसिएशन की अगली बैठक 24 जून को होगी, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. बैठक में सीसीएल ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष व रजरप्पा एरिया के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. बैठक में राजकिशोर प्रसाद, गौरव कुमार, अजय सिंह उर्फ टन्नू सिंह, उमेश सिंह, संजय ठाकुर, मालिक सिंह, बैजनाथ तिवारी, जमुना प्रजापति, राजेश सिंह, विनय सिंह, जग्गू सिंह, रामाकांत सिंह, सौकी महतो, बिनोद कुमार, सुचित सिंह, प्रकाश राणा, राजेंद्र साव, संजय पासवान, नागो महतो, धीरेंद्र कुमार शर्मा, मो दानिश आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement