सांसद कड़िया मुंडा ने चेकडैम निर्माण का शिलान्यास किया, कहा
सांसद ने आदर्श पंचायत परासी में चार शृंखलाबद्ध चेक डैम निर्माण की आधारशिला रखी
3.12 करोड़ की लागत से राज्य संपोषित योजना के तहत परासी नाले पर बनेंगे चेकडैम
तमाड़ : सांसद कड़िया मुंडा ने सोमवार को तमाड़ के आदर्श पंचायत परासी में 3.12 करोड़ की लागत से चार शृंखलाबद्ध चेकडैम निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक विकास कुमार मुंडा भी उपस्थित थे. सभी चेक डैम जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार अंतर्गत राज्य संपोषित योजना के तहत गांव के समीप स्थित परासी नाले पर बनाये जायेंगे. शिलान्यास के पश्चात परासी स्थित पंचायत सचिवालय में सांसद व विधायक द्वारा योजनाअों की समीक्षा बैठक की गयी. इसमें सभी गांव-टोले की महिलाएं शामिल हुईं. महिलाअों ने इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, लाल कार्ड, पीला कार्ड, पेयजल आदि समस्याअों से सांसद को अवगत कराया. सांसद व विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों से जवाब-तलब किया.
सांसद ने कहा कि जब तक सोच नहीं बदलेगी देश व समाज का विकास संभव नहीं है. इसके बावजूद वे तमाड़ के सुदूर पंचायत परासी में विकास की संभावनाअों को तलाश रहे हैं. उन्होंने लोगों से मिल कर परासी की तसवीर बदलने की अपील की. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अनूप साहू, तमाड़ राजा महेंद्रनाथ शाहदेव, दिलीप सेठ, गोलक दास अधिकारी, राजकुमार साहू, हीरालाल दास, विजय सिंह मानकी, अजय कुमार मुंडा, गिरीश सिंह मुंडा, संबत सिंह मुंडा, ब्रह्मानंद सिंह मुंडा, मंगल प्रामाणिक, अंता सिंह मुंडा, अजीत महतो, विष्णुपद महतो, राजकिशोर महतो सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.