पिपरवार : केंद्रीय कोयला मंत्री प्रकाश जायसवाल 22 जनवरी को कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव, सीसीएल सीएमडी व डीटीओ के साथ पिपरवार आयेंगे. कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोयला मंत्री अशोक परियोजना व आरसीएम साइडिंग के वजन घर में विप्रो कंपनी द्वारा लगायी गयी आरएफआइडी का उद्घाटन करेंगे.
शनिवार को केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर महाप्रबंधक ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इधर, पिपरवार में केंद्रीय मंत्री समेत अन्य अधिकारियों के स्वागत की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गयी है. सड़कों की मरम्मत व हेलीपैड की साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है.