खलारी : खलारी बीआरसी भवन में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ राम ने स्कूल में चल रही कई योजनाओं की समीक्षा की. जिसमें आकर्षक प्रार्थना सभा, बुनियाद, प्रयास योजना, विद्यालयों में मिले पोशाक व दिये अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने, कल्याण विभाग द्वारा दिये गये साइकिल तथा छात्रवृत्ति का प्रतिवेदन जमा करने के लिए कहा गया. इसके अलावे बाल संसद, मध्याह्न भोजन, विद्यालय कीट की समीक्षा की गयी. उन्होंने यह भी कहा कि महीना के अंतिम सप्ताह शनिवार को अभिभावकों के साथ शिक्षकों की बैठक व स्कूल प्रबंधन की बैठक, समय पर स्कूल आने तथा पाठ योजना के अनुरूप बच्चों को पढाने का निर्देश शिक्षकों को दिया. बिना कारण स्कूल से अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बात कही.
गोष्ठी में बीइइओ के अलावे बीपीओ सरवरी नाथ चौरसिया, सीआरपी कुमार सिकंदर, मनोज मिश्रा, ओमप्रकाश चौधरी, दीपक कुमार, विद्यासागर मांझी, मनोज कुमार, राजेश वर्मा, गिरिधर मिश्रा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, दया प्रसाद, दिनेश पांडेय, रंथू साहू, सुधांशु श्रीवास्तव, नेहा प्रसाद, आदर्श कुमार वाजपेयी, नूतन कुमारी आदि उपस्थित थीं.