36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों में बेहतर करने का जज्बा हो

खेल. प्रतियोगिता के उदघाटन मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी ओम हरि ने कहा खूंटी में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंतर वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. बुधवार को उदघाटन मैच 174 बटालियन की टीम ने जीता. फाइनल मैच चार जून को खेला जायेगा. खूंटी : तनाव के बीच […]

खेल. प्रतियोगिता के उदघाटन मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी ओम हरि ने कहा
खूंटी में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंतर वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. बुधवार को उदघाटन मैच 174 बटालियन की टीम ने जीता. फाइनल मैच चार जून को खेला जायेगा.
खूंटी : तनाव के बीच रिलैक्स व मनोरंजन जरूरी है. प्रतियोगिता न सिर्फ खिलाड़ियों के कौशल का विकास करेगा, बल्कि खिलाड़ी इसमें शामिल होकर तन, मन से स्वस्थ होने का अनुभव करेंगे. यह बात बुधवार को खूंटी के कचहरी मैदान में सीआरपीएफ 94 बटालियन खूंटी के द्वितीय कमान अधिकारी ओम हरि ने अंतर वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (चाईबासा परिचालन रेंज ) हैंड बॉल प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में कही. उन्होंने प्रतियोगिता का उदघाटन विधिवत रूप से किया. कहा कि हर एक के अंदर कुछ बेहतर करने का जज्बा होना चाहिए. सफलता उन्हें ही मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की उन्होंने कामना की. ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र ने कहा कि खेलकूद से एकता और आपसी समरसता का संचार होता है.
सीआरपीएफ में प्रतिभावन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. उपकमांडेंट पंकज मिश्र, सहायक कमांडेंट वरुणेंद्र ने कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह खिलाड़ियों में कुछ बेहतर कर गुजरने की तमन्ना भी जागृत करता है. इससे पूर्व द्वितीय कमान अधिकारी ओम हरि को खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी. समारोह का संचालन सूबेदार मेजर अजीत अधिकारी ने किया. मौके पर हरिशचंद्र बाल किशन, देवाशीष चंद्रा आदि अधिकारी मौजूद थे.
कुल आठ बटालियन हैं प्रतियागिता में शामिल : प्रतियोगिता में सीआरपीएफ की कुल आठ बटालियन के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 94, 60, 157, 174, 193, 196, 197, 209(कोबरा) बटालियन शामिल हैं. प्रतियोगिता का फाइनल मैच चार जून को खेला जायेगा.
174 बटालियन 4-3 से विजयी : प्रतियोगिता का उदघाटन मैच चाईबासा के 174 बटालियन एवं सरायकेला के 196 बटालियन के बीच खेला गया. जिसमें 174 बटालियन 4-3 से विजयी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें