Advertisement
अनिल राम हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार
खूंटी : मुरहू पुलिस ने पांच मई को भोंडा कटहलटोली में हुई सोसोटोली निवासी अनिल राम हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो अभियुक्त कृष्णा प्रधान उर्फ नागु व चुटुवा प्रधान को शुक्रवार की सुबह भोंडा कटहलटोली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फरार अभियुक्त कृष्णा प्रधान की पत्नी व […]
खूंटी : मुरहू पुलिस ने पांच मई को भोंडा कटहलटोली में हुई सोसोटोली निवासी अनिल राम हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो अभियुक्त कृष्णा प्रधान उर्फ नागु व चुटुवा प्रधान को शुक्रवार की सुबह भोंडा कटहलटोली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फरार अभियुक्त कृष्णा प्रधान की पत्नी व दिलीप प्रधान (दोनों भोंडा कटहलटोली) की सरगरमी से तलाश चल रही है.
कार की मरम्मत के लिए रुपये मांगने गया था अनिल : एसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि अनिल राम अक्सर अपनी आल्टो कार को किराये पर कृष्णा प्रधान व उक्त अभियुक्तों को देता था.
किराये पर ले जाने के क्रम में कार में खराबी आ गयी थी. जिसकी मरम्मत को लेकर अनिल राम राशि की मांग कृष्णा प्रधान से कर रहा था. चार मई को वह राशि मांगने कृष्णा प्रधान के घर पहुंचा. नोंक-झोंक होने पर कृष्णा प्रधान ने उक्त अभियुक्तों (सभी रिश्तेदार हैं) के साथ मिल कर घर के कमरे में अनिल राम की गर्दन काट कर हत्या कर दी.
शव को छुपाने का प्रयास किया गया. छह मई की सुबह शव से दुर्गंध आने पर सभी मिल कर शव को गोबरगढ़ा में फेंक कर अनिल राम की कार से फरार हो गये. एसपी अनीस गुप्ता व एसडीपीओ रणवीर सिंह ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की. एसपी ने बताया कि फरार अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement