Advertisement
मसीही विश्वासियों का मौन जुलूस आज
सीसीटीवी में चिह्नित युवक की पहचान नहीं खूंटी : खूंटी जीइएल चर्च के रेव्ह एबी सुरीन की राउरकेला में हुई हत्या के विरोध में जीइएल चर्च सहित अन्य चर्च के लोगों द्वारा 11 मई को मौन जुलूस निकाला जायेगा. पूर्वाह्न नौ बजे मसीही विश्वासी जीइएल चर्च परिसर में इकट्ठा होंगे. इसके बाद जुलूस की शक्ल […]
सीसीटीवी में चिह्नित युवक की पहचान नहीं
खूंटी : खूंटी जीइएल चर्च के रेव्ह एबी सुरीन की राउरकेला में हुई हत्या के विरोध में जीइएल चर्च सहित अन्य चर्च के लोगों द्वारा 11 मई को मौन जुलूस निकाला जायेगा. पूर्वाह्न नौ बजे मसीही विश्वासी जीइएल चर्च परिसर में इकट्ठा होंगे.
इसके बाद जुलूस की शक्ल में भगत सिंह चौक तक जायेंगे. वहां से वापस बाजारटांड़ होते हुए समाहरणालय पहुंचेंगे. जहां मांगों को बाबत डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद जुलूस समाप्त हो जायेगा. जुलूस में बिशप जेएम तोपनो सहित कई चर्चों के पदधारी भी हिस्सा लेंगे. तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इसमें खूंटी सहित अन्य शहरों से काफी संख्या में लोगों के भाग लेने का अनुमान है. इधर सीसीटीवी में चिह्नित जो युवक राउरकेला रेलवे स्टेशन पर रेव्ह एबी सुरीन के साथ चल रहा था, उसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement