Advertisement
कोई क्षेत्र सड़क विहीन नहीं रहेगा
aसड़क शिलान्यास समारोह में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा खूंटी विधायक सह मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शुक्रवार को लटरगंज-करगे मुख्य पथ से खिजरी सीमान भाया इरूद पथ का शिलान्यास किया. सड़क निर्माण पर एक करोड़ 86 लाख रुपये की लागत आयेगी खूंटी : इरूद गांव में आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि […]
aसड़क शिलान्यास समारोह में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा
खूंटी विधायक सह मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शुक्रवार को लटरगंज-करगे मुख्य पथ से खिजरी सीमान भाया इरूद पथ का शिलान्यास किया. सड़क निर्माण पर एक करोड़ 86 लाख रुपये की लागत आयेगी
खूंटी : इरूद गांव में आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि गांव सशक्त होगा तभी देश व राज्य विकसित होगा. हमारी कोशिश गांवों में हर बुनियादी सुविधा मुहैया कराने की है. आज क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ रहा है. विकास के लिए अच्छी सड़क पहली प्राथमिकता होती है. कोई भी क्षेत्र अब सड़क विहीन नहीं रहेगा. मुंडा ने कहा कि जनता के विश्वास को अमली जामा पहना रहा हूं. वर्षों की चिर प्रतीक्षित सड़क बनवाने का काम पूरा हो रहा है.
सड़क के बन जाने के बाद इरूद सहित अन्य गांवों के लोग न सिर्फ खूंटी से बल्कि सीधे रांची से जुड़ जायेंगे. हर तरफ विकास का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा. मंत्री ने कहा कि सड़क सरकार की नहीं बल्कि जनता की है.
ऐसे में गुणवत्ता से कदापि समझौता नहीं करें. हर हाल में अच्छी सड़क बनवायें. ताकि लंबे समय तक उपयोगिता बरकरार रहे. भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि नीलकंठ सिंह मुंडा के मंत्री बनने के बाद सड़क, पुल से लेकर विकास योजनाओं का क्षेत्र में जाल बिछ रहा है.
डोभा व तालाब का बड़ी संख्या में निर्माण होना संकेत है कि जल्द क्षेत्र में हरित क्रांति आयेगी. भाजपा के जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, लीलू पाहन, जितेंद्र मानकी, राजेश नाग ने भी मंत्री के प्रयासों की सराहना की. समारोह में ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर विजय श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता महेंद्र पासवान, कौशल किशोर तिवारी, विजय स्वांसी, बिनोद नाग, लव चौधरी, राम मुंडा, बाजी मुंडा, विजय मुंडा, देवेंद्र मुंडा, रमेश राम, हरिनाथ मुंडा, बालमुकुंद सिंह आदि मौजूद थे.
छह लाख डोभा बनाने का लक्ष्य
आज पानी की समस्या पूरे राज्य में है. जल का संरक्षण सबों का कर्तव्य है. योजना बनाअो अभियान के तहत राज्य में इस वर्ष छह लाख डोभा बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
हर राजस्व ग्राम में 20 डोभा जरूर बनेंगे. तालाब का निर्माण होगा. इससे जल का संरक्षण तो होगा ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा. राज्य में 1100 लिफ्ट इरीगेशन योजनाएं भी क्रियान्वित करने का लक्ष्य है. सरकार जनता व किसानों की है. सरकार वह काम कर रही है, जो दूसरे दलों की सरकारों ने कभी किया ही नहीं. जबकि यह काम शुरू में होता, तो पानी की किल्लत कदापि नहीं होती.
परंपरागत तरीके से स्वागत
मंत्री के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने परंपरागत नृत्य के साथ उनका स्वागत किया. ग्रामीण खुश थे कि मंत्री के प्रयास से ही सड़क का निर्माण शुरू हुआ. यह क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement