36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बच्चियों की मौत, रोड जाम

खलारी प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बच्चियों की मौत हो गयी. पहली घटना खलारी थाना अंतर्गत स्टेशन रोड में जबकि दूसरी घटना मैक्लुस्कीगंज थाना के हेसालौंग गांव में घटी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ लपरा-बालूमाथ मार्ग लगभग पांच घंटे जाम रखा. खलारी/मैक्लुस्कीगंज : पहली घटना गुरुवार की […]

खलारी प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बच्चियों की मौत हो गयी. पहली घटना खलारी थाना अंतर्गत स्टेशन रोड में जबकि दूसरी घटना मैक्लुस्कीगंज थाना के हेसालौंग गांव में घटी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ लपरा-बालूमाथ मार्ग लगभग पांच घंटे जाम रखा.
खलारी/मैक्लुस्कीगंज : पहली घटना गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे खलारी थाना अंतर्गत स्टेशन रोड में घटी. सड़क पार कर रही तीन वर्षीय दिव्या कुमारी को एक पिकअप वैन ने कुचल दिया. दिव्या का घर सड़क किनारे ही था. वह सड़क के पार शौच के बाद घर लौट रही थी. इसी बीच तेज गति से गुजर रहे एक पिकअप वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. दिव्या के पिता सोनवीर गुप्ता फेरी का काम करते हैं.
\
परिजन और आसपास के लोग दिव्या को तत्काल डकरा सेंट्रल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी घटना में मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग गांव में एक बेकाबू ट्रक ने पांच वर्षीय मनीषा कुमारी को कुचल दिया. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ लपरा-बालूमाथ मार्ग करीब पांच घंटा जाम रखा. सूचना मिलने पर मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी एसएस सिद्धू दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. खलारी के पुलिस निरीक्षक आरके रमण भी पहुंचे. ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की.
विधायक जीतूचरण राम, जिला परिषद रतिया गंझू, प्रमुख सोनी तिग्गा की उपस्थिति में वार्ता में मुआवजा एवं सरकारी सहायता मिलने के बात पर सहमति बनी. तब शव का पंचनामा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें