Advertisement
बीडीओ से राशन नहीं मिलने की शिकायत
खलारी : बुकबुका से सटे चूरी मध्य पंचायत अंतर्गत चदरा धौड़ा तथा लांबा धौड़ा के कार्डधारियों ने बीडीओ रोहित सिंह से राशन नहीं मिलने की शिकायत की है. कार्डधारियों ने प्रखंड विधिक सेवा केंद्र की पारा लीगल वोलेंटियर तेजी किस्पोट्टा को भी आवेदन की प्रतिलिपि दी व उनके साथ बीडीओ से मिलने गये. 25 कार्डधारियों […]
खलारी : बुकबुका से सटे चूरी मध्य पंचायत अंतर्गत चदरा धौड़ा तथा लांबा धौड़ा के कार्डधारियों ने बीडीओ रोहित सिंह से राशन नहीं मिलने की शिकायत की है. कार्डधारियों ने प्रखंड विधिक सेवा केंद्र की पारा लीगल वोलेंटियर तेजी किस्पोट्टा को भी आवेदन की प्रतिलिपि दी व उनके साथ बीडीओ से मिलने गये. 25 कार्डधारियों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में कहा है कि वे लोग चूरी मध्य पंचायत अंतर्गत आते हैं परंतु उनका राशन डीलर चूरी उत्तरी पंचायत में है.
उन्हें राशन लेने के लिए सात किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जब से कार्ड आवंटित हुआ है तब से मात्र एक बार ही राशन मिल सका है. वहीं पीडीएस दुकानदार कभी लिंक नहीं रहने तो कभी अन्य कारण बता कर राशन नहीं देता है. उसका व्यवहार भी ठीक नहीं है. लाभुकों ने बीडीओ से समय पर राशन दिलवाने की मांग की है. इस पर बीडीओ ने डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
उन्होंने प्रखंड के डीलरों से कहा है कि अपने व्यवहार में सुधार लायें व शिकायत का मौका देने से बचें. इधर, लाभुकों ने राशन नहीं मिलने की शिकायत जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी से भी की. अब्दुल्ला ने उपायुक्त को फोन कर सारे मामले से अवगत कराया. जिप सदस्य ने बताया कि ऐसे दुकानदारोंं को चिह्नित किया जा रहा है. उनका लाइसेंस रद्द करने की मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement