Advertisement
बंद रही सर्राफा दुकानें
खूंटी : जेवर पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के विरोध में गुरुवार को सर्राफा दुकानें बंद रही. एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग को लेकर खूंटी के दुकानदार रांची के बिरसा चौक में प्रदेश स्तरीय धरना में शामिल हुए. इससे पूर्व खूंटी में जिला सर्राफा संघ के पदधारी मनोज लाल ने कहा कि उक्त कर से […]
खूंटी : जेवर पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के विरोध में गुरुवार को सर्राफा दुकानें बंद रही. एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग को लेकर खूंटी के दुकानदार रांची के बिरसा चौक में प्रदेश स्तरीय धरना में शामिल हुए. इससे पूर्व खूंटी में जिला सर्राफा संघ के पदधारी मनोज लाल ने कहा कि उक्त कर से जेवर कारोबारी प्रभावित होंगे. जेवर पर एक प्रतिशत का कर लगाना जायज नहीं है.
संतोष लाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने उक्त कर लगा कर व्यवसायियों का शोषण करने का काम किया है. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. प्रशांत लाल ने कहा कि कारोबारी टैक्स देने के लिए तैयार हैं पर एक्साइज ड्यूटी के रूप में नहीं. यह कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देनेवाला साबित होगा. कृष्णा लाल, एल लाल, राजू लाल, राजेंद्र लाल, रवि लाल, बंटी लाल ने कहा कि एक्साइज कर लगाये जाने से राज्य के बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे.
सरकार सर्राफा व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहती है, तो एक्साइज ड्यूटी अविलंब वापस ले. एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने से काफी संख्या में कम पूंजी वाले दुकानदारों के समक्ष भूखे मरने की स्थिति आ जायेगी.
सेविका का चयन : खूंटी. खूंटी के फूदी पंचायत के फूदी गांव में गुरुवार को बैठक हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान दाऊद मुंडा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से आंगनबाड़ी सेविका के रूप में सरिता समद एवं सरिता टूटी का चयन किया गया. मौके पर मुखिया हेरमन तोपनो समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement